spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Haryanvi Sawan Song: भगवान शंकर की भक्ति से भरे इन हरियाणवी गीतों ने यूट्यूब पर मचाया तहलका

    Haryanvi Sawan Song: इन दिनों सावन में भोलेनाथ की भक्ति का महीना चल रहा है। ऐसे में उनका अभिमान शिव भक्तों पर जोर-जोर से बोल रहा है. आपको बता दें कि शिव के भक्त इस पूरे महीने अपनी भक्ति में डूबे रहते हैं, लोग इस पूरे महीने गायन और नृत्य करके भगवान को मनाते हैं। ऐसे में हरयाणी इंडस्ट्री का एक से बढ़कर एक सावन सॉन्ग भक्तों की खुशी को देखते हुए यूट्यूब पर रिलीज हो रहा है. एक हफ्ते के अंदर ही यूट्यूब पर भोलेनाथ पर आधारित कई हरियाणी गाने रिलीज हो गए. दर्शक इन्हें देखकर काफी खुश होते हैं। आइए एक नजर डालते हैं रिलीज किए गए नए गानों की लिस्ट पर।

    ‘भांग की लत’
    मोहित शर्मा और रेणुका पंवार का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘भांग की लत’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के बोल उसके वीडियो जितने प्यारे हैं। वीडियो में कलाकार भगवान भोलेनाथ की मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

    ‘हरिद्वार चालुआंगी’
    हरियाणवी गाना ‘हरिद्वार चालुंगी’ 25 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. 24 घंटे के अंदर रिलीज हुए इस गाने को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. गाने को देव कुमार देवा और सोनिका सिंह पर फिल्माया गया है। गाने को माही पांचाल ने देव कुमार देवा के साथ गाया है।

    ‘डमरू आला’
    बिल्ला सोनीपत का हरियाणवी गाना ‘डमरू आला’ भी हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने को खुद बदला ने लिखा और कंपोज किया है। संगीत दीप्ति ने दिया है।

    ‘अघोरी’
    हरियाणवी सिंगर सैनी रोहतकिया का नया गाना ‘अघोरी’ हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने के वीडियो में अमित सैनी भगवान भोलेनाथ के अंदाज में नजर आ रहे हैं.
     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts