spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बेटी को ऑनस्क्रीन Bikini पहने देख कैसा था मां Hema Malini रिएक्शन?

Esha Deol: ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें ऑनस्क्रीन बिकिनी पहने देखा था तो उनका कैसा रिएक्शन था.

Esha Deol On Hema Malini Reaction On Her Bikini: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ईशा ने शादी के 12 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर जिया था. तब से, ईशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रही हैं, चाहे वह फिल्मों में उनकी वापसी हो या अपनी ब्यूटी को बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोसिजर को अपनाना हो. इस बार, दिवा ने फिल्मों में रिविलिंग कपड़े पहनने पर अपनी मां हेमा मालिनी के रिएक्शन का खुलासा किया है.

स्क्रीन पर ईशा को बिकिनी पहने देख हेमा मालिनी का कैसा था रिएक्शन

फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ईशा से पूछा गया था कि फिल्मों में उनके बिकनी पहनने पर उनकी मां हेमा मालिनी का रिएक्शन कैसा था. इस पर ईशा ने बताया कि उनकी मां ने इस पर रिएक्शन नहीं दिया था, क्योंकि वह बहुत ब्रॉड माइंडेड हैं. ईशा ने कहा कि ऑन-स्क्रीन बिकिनी पहनने से पहले वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टियों पर जाती थीं और कई बार बिकिनी पहन चुकी हैं.

ईशा ने आगे ये भी कहा कि उनकी मां हेमा मालिनी को रील और रियल लाइफ में अट्रैक्टिव कपड़े पहनने में कुछ भी गलत नहीं लगता. इससे साफ पता चलता है कि हेमा मालिनी कितनी कूल और अनकंवेनशल हैं.

धर्मेंद्र बेटी ईशा को फिल्मों में क्यों नहीं आने देना चाहते थे?

ईशा देओल ने इस दौरान अपने पिता धर्मेंद्र के उन्हें फिल्मों में एक्टिंग नहीं करने देने की असली वजह के बारे में भी बात की थी. दरअसल बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था, “मेरे पिता किसी और वजह के कारण नहीं, बल्कि इसलिए कि वह एक मेल के रूप में ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं और वह हमें ज्यादा प्राइवेट रखना चाहते थे. जबकि दूसरी ओर, मैं बहुत एक्साइटेड थी और उड़ान भरने के लिए तैयार थी.”

ईशा को लेकर पजेसिव थे धर्मेंद्र

ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी के साथ सिमी गरेवाल के टॉक शो में भी पहुंची थीं. इस दौरान हेमा मालिनी ने खुलासा किया था कि धर्मेंद्र चाहते हैं कि उनकी बेटियां ईशा और अहाना सलवार कमीज पहनें. उन्होंने आगे बताया कि जब भी उनके धर्मेंद्र घर आते हैं तो उनकी बेटियां सलवार कमीज ही पहनती हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts