spot_img
Tuesday, September 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hrithik Saif Dance Video: एयरपोर्ट पर थिरकने लगे ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के कदम

Hrithik Saif Dance Video: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और अब इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में ये दोनों सुपरस्टार्स अपनी फिल्म को हिट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में ऋतिक और सैफ ‘विक्रम वेधा’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली में थे।

एयरपोर्ट पर डांस करने लगे ऋतिक और सैफ
मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने सैफ और ऋतिक के इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस क्लिप में ऋतिक सैफ को दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘विक्रम वेधा’ के गाने ‘अल्कोहलिक’ के सिग्नेचर डांस स्टेप्स सिखाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों सितारे काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं.

ऋतिक ने भी शेयर किया वीडियो
ऋतिक रोशन ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, “दरअसल विक्रम वेधा का व्यवहार ऐसा ही होता है. वेधा कदम भूल गई है और विक्रम उसे सारे गलत कदम बता रहा है.

फैंस उनकी जोड़ी के कायल हैं
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सैफ ने माहौल बनाया।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऋतिक और सैफ भाई चले गए।’आपको बता दें, सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस हिंदी एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts