spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

हुमा कुरैशी के भाई की हत्या के आरोपी दबोचे गए, CCTV में कैद था पूरा वारदात

Huma Qureshi Cousin Brother Murder: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में हत्या कर दी गई। इस वारदात को उनके पड़ोसी उज्जवल और गौतम ने अंजाम दिया। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि अभिनेत्री के भाई और दो लड़कों के बीच पार्किंग विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों लड़कों ने आसिफ कुरैशी पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद इस हमले में हुमा कुरैशी के भाई की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने पास में रहने वाले उज्जवल और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला गुरुवार को देर रात करीब 11 बजे का है, जहां हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी और उनके पड़ोसियों उज्जवल और गौतम के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। आसिफ ने दोनों लड़कों से निज़ामुद्दीन इलाके के जंगपुरा भोगल लेन स्थित अपने घर के सामने से अपनी स्कूटी हटाने को कहा था। इसी बात को लेकर तीनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उज्जवल और गौतम दोनों लड़कों ने धारदार चाकू निकालकर आसिफ पर हमला कर दिया।

तीन घंटे में तीन एनकाउंटर: UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पत्रकार के दो हत्यारे और झारखंड का गैंगस्टर ढेर

स्कूटी को लेकर हुआ पूरा विवाद

इस हमले में आसिफ कुरैशी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तुरंत पूर्वी कैलाश स्थित राष्ट्रीय हृदय रोग संस्थान ले जाया गया। उनका काफी खून बह चुका था। डॉक्टर ने आसिफ कुरैशी को मृत घोषित कर दिया। आसिफ कुरैशी की पत्नी सैनाज कुरैशी ने बताया कि पार्किंग को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को काम से लौटने के बाद उनके पति आसिफ ने गेट के सामने खड़ी स्कूटी हटाने को कहा था। इसी बात पर बहस शुरू हो गई।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

सैनाज कुरैशी ने आगे बताया कि पड़ोसियों ने उनके पति आसिफ कुरैशी की बात नहीं मानी और कथित तौर पर उन्हें गालियाँ देने लगे। इसके बाद आसिफ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया गया। उन्हें मौके पर ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सीने में गहरे घाव के कारण उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि पुलिस ने हत्या के आरोप में उज्जवल और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

संभल से गरजे योगी: कहा- पाप करने वालों को सजा मिलेगी, अखिलेश ने कहा- ठेके चालू, स्कूल बंद!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts