spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ira Khan Engagement: सगाई के बाद इरा खान ने कर दिया लीप लॉक, यहां देखें वीडियो

    Ira Khan Engagement: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान Amir Khan की बेटी इरा खान अपनी निजी जिंदगी और खूबसूरत तस्वीरों पर छाई रहती हैं। अब इस स्टार बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर नुपुर शिखर के साथ सगाई कर ली है। इस सगाई का एक वीडियो इरा खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

    वीडियो वायरल

    आमिर खान की बेटी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर से सगाई कर ली है। इरा ने खुद वीडियो शेयर कर अपनी सगाई की घोषणा की है। वीडियो में नूपुर घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करती नजर आ रही हैं। इरा और नुपुर (Ira Khan Nupur Video) का ये वीडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इरा साल 2020 से नूपुर को डेट कर रही हैं। नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

    घुटनों के बल बैठकर प्रपोज​​​​​​​

    वीडियो में देखा जा सकता है कि नूपुर ने एक शो में इरा को प्रपोज किया है. वीडियो में वो गर्लफ्रेंड इरा की तरफ चल रहे हैं. नूपुर इरा को अंगूठी पहनाती है। नूपुर ने इरा को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया। जिसके बाद दोनों ‘हां’ कहते हैं। इस खास पल को शेयर करते हुए इरा ने लिखा- ‘पोपाए- उन्होंने हां कह दिया। इरा- हां मैंने कहा हां।

    सोशल मीडिया स्टार

    इरा खान बॉलीवुड में कदम रखे बिना भी सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। स्टार किड सोशल मीडिया पर फैन्स से जुड़ी हुई हैं। इरा खान के इस खास वीडियो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी प्यार बरसा रहे हैं. इरा के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने लिखा- ये सबसे प्यारी चीज है जो मैंने देखी है। उफ्फ नुपुर शिकरे बहुत फिल्मी उफ्फ। वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने लिखा- ओएमजी मुबारक।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts