spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Irfan Pathan Cobra Film: कोबरा का ट्रेलर हुआ रिलीज, अलग अलग किरदार में नजर आए अभिनेता विक्रम

Cobra Film: अब तक क्रिकेट के मैदान में कदम रख चुके इरफान पठान (Irfan Pathan) तमिल फिल्म ‘कोबरा’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. क्रिकेटर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे है. अजय ज्ञानमुथु के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इरफान के साथ इस फिल्म में तमिल अभिनेता चियान विक्रम मुख्य भूमिका निभा रहे है. इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर कर साथी क्रिकेटर सुरेश रैना ने फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया.

क्रिकेटर के ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने अब अभिनय में भी हाथ आजमाने का फैसला किया है। फिल्म ‘कोबरा’ से डेब्यू किया. सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर ‘कोबरा’ का ट्रेलर शेयर करते हुए बधाई देते हुए लिखा, ‘आपको कोबरा भाई इरफान पठान में परफॉर्म करते हुए देखकर बहुत खुशी हुई, यह फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है. मैं आपको और फिल्म की पूरी टीम को इसकी सफलता के लिए बधाई देता हूं. इसे और देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.

फिल्म ‘कोबरा’ – इस फिल्म को लेकर साथी क्रिकेटर सुरेश रैना जितने भी फैन है, उतने ही एक्साइटेड हैं. क्रिकेट के मैदान पर आग की लपटें फैलाने वाले इरफान यह देखने के लिए बेताब हैं कि वह पर्दे पर कैसा प्रदर्शन करते है. बता दें कि फिल्म ‘कोबरा’ में म्यूजिक मशहूर कंपोजर एआर रहमान ने दिया है. इस फिल्म में इरफान एक इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर को देखकर लगता है कि पर्दे पर भी इरफान का जादू चलेगा.

अभी पढ़े मनोरंजन की खबरें 👇

Also Read – Asha Negi: बड़ी मुश्किल से सक्सेस हुई थी आशा नेगी, पवित्र रिश्ता ने बदला पूरा करियर

Also Read – Divyanka Tripathi: एक्ट्रेस ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा, शुरुआती दिनों में हुई थी टॉर्चर

Also Read – .Mouni Roy Bold Photos: टीवी की शर्मीली बहु बनी मॉडर्न, वन पीस में देखिए ये तस्वीरें

Also Read – भोजपुरी गाने छाया पर दूल्हे पर डांस, दुल्हन ने अचानक आकर महफिल लूट ली; वीडियो देखो

Also Read – मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं उठ सका इतना ज्यादा – देखें वीडियो

Also Read –  ये है Nora Fatehi का होने वाले दूल्हे की तस्वीर! मां ने दी जानकारी

Also Read – दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से लाल हो गए- Video

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts