spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Janhvi Kapoor Killer Look: एक पिन पर टिकी जान्हवी की ये ड्रेस, लोगों ने कहा उर्फी की हवा लग गई क्या

    Janhvi Kapoor Killer Look: जानवी कपूर इन दिनों खूब चर्चा में है एक्ट्रेस अपने फिल्म मिली को लेकर सुर्खियां बटोर रही है और आए दिन प्रमोशन में जुटी रहती हैं एक्ट्रेस को अभी हाल में ही मुंबई में सपोर्ट किया गया जहां उन्होंने ब्लू कलर की थाई स्लिट आउटफिट में कातिलाना पोज Janhvi Kapoor Killer Look देती हुई नजर आई थी एक्ट्रेस की इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है यूजर्स एक्ट्रेस से मजे ले रहे हैं और अभिनेत्री की तुलना उर्फी जावेद Urfi Javed से कर रहे हैं।

    जानवी कपूर की वीडियो

    एक्ट्रेस जानवी कपूर Janhvi Kapoor की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को पिन के सहारे पहना हुआ है जगह-जगह पर पिन से ड्रेस को अटैच किया हुआ है। इसके अलावा जानवी ने अपने हेयर को खुला छोड़ा हुआ है सटल मेकअप रिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है यह तस्वीर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सांझा की है इस ड्रेस में आप देख सकते हैं कि कई जगह पर लगे हुए हैं जिसे देखकर यूजेस गजब की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    जाह्नवी की तुलना उर्फी से

    जान्हवी के इस नए लुक को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ”उर्फी को हवा मिली, वो भी पिन, ब्लेड और फिर तार पर आई.” इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘सेफ्टी पिन? उर्फी से प्रेरणा लें!’ जहां कई यूजर्स जाह्नवी की तुलना उर्फी से कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि इसे नोरा फतेही से कॉपी किया गया है.

    मिली नौदियाल की भूमिका में आएंगी नजर

    फिल्म ‘मिली’ की बात करें तो जान्हवी कपूर मिली नौदियाल की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो एक लड़की है जिसे फ्रीजर स्टोर में बंद कर दिया जाता है जिसके बाद वह माइनस डिग्री तापमान में मौत से लड़ती दिखाई देगी। अब ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि कहानी में क्या ट्विस्ट हैं. यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts