spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jhalak Dikhla Jaa: चोली के पीछे इन दो एक्ट्रेस ने दिखाई जन्नत, जमकर हुई जुगलबंदी

Jhalak Dikhla Jaa: टीवी का सबसे पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ (Jhalak Dikhla Jaa 10) का लेटेस्ट एपिसोड काफी हिट होने वाला है. शो में इस बार कंटेस्टेंट्स जजों को इम्प्रेस करने के लिए काफी मेहनत करने लगे हैं. कंटेस्टेंट अमृता खानविलकर ने शो की जज माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक हिट गाने ‘चोली के पीछे’ को चुना और जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी. अमृता ने इस गाने पर डांस करने के लिए काफी मेहनत की जो उनकी अदाकारी में साफ नजर आ रहा है.

माधुरी और नोरा का किलर डांस

अमृता का डांस देखकर खुश माधुरी दीक्षित भी खड़ी हो जाती हैं और उनके लिए तालियां बजाती हैं. अमृता के बाद इस गाने पर कंटेस्टेंट की डिमांड पर डांस दीवा माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit और दिलबर गर्ल नोरा फतेही के बीच डांस की जंग शुरू हो गई है. झलक के मंच पर माधुरी और नोरा Nora Fatehi ऐसा किलर डांस करते हैं कि लोगों की आंखें खुली रह जाती हैं. झलक दिखला जा 10 का ये लेटेस्ट प्रोमो कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किया गया है. सबसे पहले अमृता माधुरी के आइकॉनिक गाने ‘चोली के पीछे क्या है…’ के पूरे गेटअप में स्टेज पर परफॉर्म करती हैं. अमृता के डांस मूव्स देखकर माधुरी का दिल खुश हो जाता है. फिर वह खुद स्टेज पर जाकर इस गाने पर डांस करती नजर आती हैं, इतना ही नहीं डांस क्वीन कही जाने वाली नोरा फतेही भी अपने डांस मूव्स से माधुरी के साथ स्टेज पर आग लगा देती हैं.

झलक दिखला जा 10 कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है। करीब 5 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले इस डांस रियलिटी शो ने टीआरपी में धमाल मचा दिया है. शो में निया शर्मा, रुबीना दिलाइक, पारस कलानावत, फैसल शेख जैसे सितारे भी हैं। रुबीना दिलाइक अपनी अगली परफॉर्मेंस में बेली डांस करने वाली हैं। वहीं निया ने इमोशनल परफॉर्मेंस देकर सभी को रुला दिया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts