Kajol Latest Photo: आपको बता दें कि काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम बैंकी के प्रमोशन में बिजी हैं तो वही एक्ट्रेस ने प्रमोशन के दौरान फ्रेंड्स को इंप्रेस करने के लिए देसी लुक अपनाया दरअसल एक्ट्रेस फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची है वहां फैंस नाराज हो चुके हैं फैंस को काजोल Kajol का लुक बिल्कुल Kajol Latest Photo खास नहीं लगा और काजोल ने भी साड़ी कुछ इस तरह से पहनी है कि फ्रेंड्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और अब एक्ट्रेस ट्रोल हो रही है।
काजोल ने ग्रे कलर की साड़ी पहनी
फिल्म सलाम वेंकी के प्रीमियर पर काजोल ने ग्रे कलर की साड़ी पहनी थी। जिनका पल्लू मैरून कलर का था। इस साड़ी के बॉर्डर पर मोतियों का एक धागा था। जो इसे काफी हैवी लुक दे रहा था। जबकि साड़ी के मैरून हिस्से पर मोतियों की कढ़ाई की गई थी।
साड़ी मैरून शेड के ब्लाउज के साथ पेयर
काजोल ने इस साड़ी को मैरून शेड के ब्लाउज के साथ पेयर किया। गले में मैचिंग नेकपीस बेहद खूबसूरत लग रहा था। वहीं बालों में लो बन के साथ काजोल का लुक परफेक्ट लग रहा था. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि काजोल ने इस साड़ी को ठीक से नहीं पहना है. जिससे वो काफी असहज महसूस कर रही थी. वहीं इस साड़ी को खास लुक देने के लिए काजोल ने एक कंधे पर खुली थाली तो दूसरी तरफ साड़ी का पल्लू भी कंधे पर रखा था।
गोल्डन हाई हील्स वाली साड़ी
वहीं काजोल गोल्डन हाई हील्स वाली साड़ी पहनकर ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। लोगों ने काजोल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘साड़ी का मेंटेनेंस नहीं हो रहा है’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, ‘लगता है मैडम जल्दी में साड़ी पहनकर चली गईं’. एक यूजर ने लिखा ‘साड़ी खोली जा रही है’।