spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kantara Rajneekant Review: कांतारा के प्रशंसक बने थलाइवा स्टार रजनीकांत, फिल्म का दिया तगड़ा रिव्यू

Kantara Rajneekant Review: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों धमाल मचा रहे हैं फिल्म ने केजीएफ को पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिक्कत स्टार भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं आप सभी का दिल जीत रही है जी हां दरअसल हम बात कर रहे हैं हाल में रिलीज हुई रिशाब शेट्टी की धमाकेदार फिल्म कांतारा Kantara की। इस फिल्म में एक्शन और थ्रिल ने लोगों का इस कदर दिल जीता है कि लोग इस फिल्म की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं वही धनुष प्रभास और कंगना रनौत जैसी कई फिल्म के फर्स्ट लुक से हैं बहुत प्रभावित हुए हैं वहीं अब इस प्रशंसकों की लिस्ट में एक नया नाम जोड़ने जा रहा है जिसे यह फिल्म बेहद पसंद आई है और उन्होंने इसकी काफी प्रशंसा भी की है सब नेता का नाम है मेगा स्टार Rajneekant रजनीकांत।

रजनीकांत ने की कांतारा की तारीफ

अभिनेता रजनीकांत में हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म कांतारा को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं। इतना ही नहीं फिल्म के साथ-साथ अभिनेता रजनीकांत ने फिल्म के अभिनेता रिशाब शेट्टी की भी बढ़-चढ़कर तारीख की है रजनीकांत ने अपने डिपार्टमेंट कर लिखा है कि जो हमें नहीं पता होता वह पता होने वाली चीज से ज्यादा बेहतर होता है हम बोले फिल्म सिनेमा में इससे बेहतर कोई नहीं कह सकता था काम तारा ने मुझे घूस बम्स दिए एक लेखक निर्देशक और अभिनेता के रूप में रिशाब शेट्टी को सलाम भारतीय सिनेमा के इस मास्टर पीस की पूरी टीम को बधाई।

फिल्म ने विदेश में कमाया नाम

कांतारा फिल्म अपने भारतीय देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब धूम मचा रही है विदेश में इस फिल्म ने बहुत बड़ा नाम कमाया है। कांतारा अपने संस्कृति और भाषा का प्रतिनिधित्व करने में अत्यंत गर्व महसूस करते हुए वियतनाम में कन्नड़ समुदाय का एक ग्रुप हो ची मिन्ह सिटी में फिल्म की स्क्रीनिंग करने जा रहा है जिस दिन वहां दर्शाई जाएगी वहां के स्थानीय लोगों के लिए एक विशेष दिन के रूप में जाना जाएगा।

ऐसी है फिल्म की कहानी

यह फिल्म एक्शन और से भरपूर है जो हाल ही में 30 सितंबर को रिलीज हुई थी इस फिल्म के लेखक निर्देशन और निर्माण तीनों केशव शेट्टी ने किया है कान तारा एक साधारण दृश्य वाली फिल्म है जो कम्बाला की पारंपरिक संस्कृति और भूत कोला कला पर आधारित है वहीं इस फिल्म की कहानी दक्षिण कन्नड़ के काल्पनिक गांव के रूप में दर्शाई गई है आपको बता दें कि कहानी मानव और प्राकृतिक संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती हुई है।

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts