Karishma Kapoor Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान Kareena Kapoor Khan और करिश्मा कपूर Karishma Kapoor दोनों ही हाल ही में अपने घर अपने पिता से मिलने पहुंचे हैं वही इस दौरान दोनों बहनों को सिंपल लुक में देखा गया तो वही करिश्मा कपूर का लुक कुछ हटकर दिखा दोनों बहने अपने पिता के घर पर सपोर्ट की गई।
वेस्टर्न लुक
करीना जहां वेस्टर्न लुक में नजर आईं। वहीं करिश्मा कुर्ता-पेंट सेट में नजर आ रही थीं। करिश्मा मल्टी कलर का कुर्ता-पैंट सेट पहनकर अपने पापा के घर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने पैपराजी को कई पोज भी दिए।
लुक को ऐसे बनाया खास
आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने स्टाइलिश लुक को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए महंगी घड़ी चश्मा और हैंड बैग के साथ पूरा किया हुआ है वहीं अगर करीना कपूर की बात करें तो एक्ट्रेस भले ही सिंपल लुक में दिखाई दे लेकिन उसका चश्मा उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था।
सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर
एक्ट्रेस कनित करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है करीना वाइफ चेक की शर्ट में नजर आ रही है तो वही करिश्मा मल्टी कलर के कुर्ते में।