spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Katrina Kaif Look: ग्लैमरस अवतार में नजर आईं कैटरीना कैफ, यहां देखिए फोन भूत का ट्रेलर

Katrina Kaif Look: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोन भूत’ (Phone Bhoot)​​​​​​​ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi)​​​​​​​ और ईशान खट्टर भी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज किया गया था, जिसके जरिए इन दोनों सितारों ने लोगों को हंसाया और डरा-धमका भी किया. ट्रेलर के बाद अब ‘किन्ना सोना’ गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

कैटरीना का अंदाज बेहद ग्लैमरस

मेकर्स ने ‘किन्ना सोना’ गाने का टीजर 12 अक्टूबर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। 23 सेकेंड के इस टीजर में कटरीना कैफ के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी नजर आ रहे हैं. गाने की शुरुआत कैटरीना कैफ से होती है जो रेड कलर की मिनी ड्रेस में अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस फ्लोर पर नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना का अंदाज बेहद ग्लैमरस है और वह कहर ढा रही हैं.

सोशल मीडिया पर काफी पसंद​​​​​​​

वहीं इस डांस में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की एंट्री होती है और दोनों कैटरीना के साथ मिलकर रंग भी डालते हैं. भोन भूत के इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग कटरीना कैफ के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें, यह पूरा गाना कल 13 अक्टूबर को रिलीज होगा.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘भोन भूत’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी बेहद रोमांचक होने वाली है। कैटरीना कैफ भूत की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर आम लोग होंगे, लेकिन दोनों को एक जादुई शक्ति मिलेगी, जिसकी मदद से वे भूत और आत्मा दोनों को देख पाएंगे। वहीं इन सितारों की तिकड़ी एक साथ परेशान आत्माओं को मोक्ष देती नजर आएगी. यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts