spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kaun Banega Crorepati 14: नाराज पोती को दादा बिग बी ने कुछ इस तरह मनाया, जानकर हो जाएंगे हैरान

    Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करने में व्यस्त हैं। इस शो के दौरान 20 साल की कंटेंट राइटर और वैष्णवी नाम की रिपोर्टर ने अमिताभ से पूछा कि आप अपनी पोती आराध्या बच्चन के साथ कितना समय बिताते हैं। जबकि आप अपनी फिल्मों और शो में व्यस्त हैं।वहीं कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से उनकी जिंदगी के बारे में मजेदार सवाल भी पूछते हैं। वहीं इस बार एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से उनकी पोती आराध्या बच्चन और उनकी बॉन्डिंग कैसी है के बारे में सवाल पूछा.

    वैष्णवी ने पूछा था ये सवाल
    20 साल की वैष्णवी जैसे ही हॉटसीट पर आईं, उन्होंने अमिताभ बच्चन से उनकी पोती आराध्या बच्चन के बारे में कई सवाल पूछे। वैष्णवी ने बिग बी से पूछा कि वह अपनी पोती को कितना समय दे पाते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘वो ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं, लेकिन एक खास तरीके से इसे पूरा जरूर करते हैं.मैं सुबह 7 से 7:30 के बीच काम पर निकल जाता हूं। वह 8 से 8:30 बजे स्कूल जाती है। वह 3 से 4 बजे के बीच आती है और फिर होमवर्क करने के बाद उसकी मां वही करती है जो उसकी मां कहती है। जब तक मैं घर देर से पहुंचता हूं वह सो जाती है।

    बिग बी ने नाराज आराध्या को इस तरह मनाया
    इसके साथ ही बिग बी ने कहा कि ‘रविवार को जब आराध्या फ्री होती है तो मैं उसके साथ थोड़ा खेलता हूं। जब उसे गुस्सा आता है तो मैं उसे चॉकलेट और हेयर बैंड देता हूं। आराध्या को पिंक कलर के हेयर बैंड्स बेहद पसंद हैं। अगर आप उन्हें देते हैं, तो वे खुश हो जाते हैं।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts