spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Khatron Ke Khiladi 12: अभिनव शुक्ला से हुई ये बड़ी गलती,पत्नी रुबीना के विजेता होने का किया खुलासा

    Khatron Ke Khiladi 12: कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है और शो के सभी कंटेस्टेंट भी मुंबई लौट चुके हैं. उनका परिवार और दोस्त उन्हें लेने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे।महीनों बाद एक दूसरे को देखकर सभी इमोशनल भी हो गए। वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला टीवी की बहू रुबीना दिलाइक को लेने पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट पर उनकी खुशी के चलते अभिनव ने रुबीना के साथ ऐसा कुछ कर दिया कि लोग अब एक्ट्रेस को विनर मान रहे हैं। 

    दरअसल आपको बता दे की एयरपोर्ट पर रुबीना दिलाइक को देखकर अभिनव शुक्ला ने तुरंत उन्हें गले लगा लिया और जब वो जाने लगे तो उन्होंने रुबीना का हाथ हवा में उठा दिया, मानो वो विनर हो. तभी अचानक रुबीना मुस्कुराई और अपना हाथ नीचे खींच लिया और अभिनव भी ऐसा करने से मना करते नजर आए। दोनों की इस हरकत के बाद फैंस के मन में ये सवाल उठने लगा है कि क्या रुबीना शो की विनर हैं? रुबीना और अभिनव के अलावा जन्नत जुबैर, फैजल शेख, राजीव अदतिया, मोहित मलिक और कनिका मान भी एयरपोर्ट पर नजर आए।

    Also Read: अमिताभ बच्चन ने KBC के सेट पर पहना था साड़ी से बना पायजामा, लोगों ने पूछा- क्या रणवीर सिंह से दोस्ती की?

    आपको बता दें कि रुबीना दिलाइक ने शुरू से ही शो में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. हालांकि बीच में ऐसा हाल हो गया कि जब शो के बाकी कंटेस्टेंट उनके खिलाफ खड़े हो गए और उन्हें एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट कर दिया, लेकिन फिर भी रुबीना ने हार नहीं मानी और मजबूत कंटेस्टेंट बनकर सामने आईं. रुबीना ने न सिर्फ खतरों के खिलाड़ी में सभी टास्क बखूबी किए हैं, बल्कि उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया है। ऐसे में अगर रुबीना शो जीत भी जाती है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts