spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    KKK12: रुबीना के बाद शो से बाहर हुई ये एक्ट्रेस, सबसे ज्यादा फीस लेकर सुर्खियों में रहीं

    KKK12: खतरों के खिलाड़ी 12 इन दिनों काफी चर्चा में है। शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हुई है। सभी कंटेस्टेंट मुंबई लौट चुके हैं। पिछले 3 हफ्तों से ये शो टीवी पर आ रहा है और जमकर टीआरपी बटोर रहा है. इस शो को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं. कौन बेघर हुआ और किसकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई? इसी बीच अब ताजा खबर यह है कि रुबीना दिलाइक के बाद टीवी की एक और एक्ट्रेस भी बाहर हो गई है।

    जन्नत जुबैर शो से बाहर
    सोशल मीडिया सेंसेशन और शो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शो जन्नत जुबैर ‘खतरों के खिलाड़ी में’ में टॉप 3 में जगह नहीं बना पाईं। खतरों के खिलाड़ी में जन्नत एक बेहतरीन कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। वह इस शो में भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही थीं। लेकिन वह फिनाले की दौड़ से बाहर हो गई हैं। इसे ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के कई फैन पेज ने शेयर किया है। कि रुबीना के बाहर होने के बाद एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी एविक्ट हो गई हैं। जन्नत टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं। बॉस लेडी रुबीना दिलैक टॉप 5 तक पहुंची थीं। उनके शुरुआती स्टंट को देखकर उन्हें शो का विजेता माना जा रहा था लेकिन वो फिनाले में जगह नहीं बना पाईं। 

    कौन बनेगा खतरे का खिलाड़ी?
    जन्नत जुबैर के एलिमिनेशन के बाद टॉप 3 में जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट्स मिस्टर फैजू, मोहित मलिक और तुषार कालिया हैं। तीनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। जहां फैसल के फैंस उन्हें टॉप 3 में देखकर काफी खुश हैं, वहीं तुषार कालिया और मोहित मलिक के शो जीतने के बराबर चांस हैं. दोनों ही मजबूत खिलाड़ी हैं और वे किसी चीज से नहीं डरते। अब इनमें से सिर्फ एक ही सीजन 12 की ट्रॉफी जीत पाएगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts