फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर शामिल हुए. इस एपिसोड में करण जौहर ने सैफ और शर्मिला के साथ कई सारी बातें की और मजेदार सवाल भी किए. शो में दोनों ने ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को सभी के साथ शेयर किया. करण के शो में सैफ और शर्मिला टैगोर को एक बेहद खास सरप्राइज भी मिला. जो खासतौर पर उनके परिवार की ओर से था.
दरअसल वो सरप्राइज कुछ और नहीं बल्कि उनके फैमिली मेंबर्स की तरफ से उनके लिए भेजे गए मैसेज थे. करीना कपूर, सारा अली खान और सोहा अली खान तीनों ने सैफ और शर्मिला टैगोर के लिए वीडियो रिकॉर्ड करते भेजा था. वीडियो में बेबो ने पति सैफ और अपनी सास शर्मिला के बारे में बात की. सैफ के बारे में बात करते हुए उनकी आंखों नम नजर आईं. करीना का प्यार भरा मैसेज काफी पसंद किया जा रहा है.
सास शर्मिला टैगोर की तारीफ
वीडियो में करीना ने बताया कि जब से वह सैफ से मिली थीं तभी से अपनी सास शर्मिला टैगोर को अम्मा कहती थीं. करीना ने कहा- वह इतनी केयरिंग और प्यारी हैं कि उन्हें उनके साथ सच में कनेक्शन फील होता है. उन्हें लगता है वो सबा और सोहा की तरह ही उन्हें भी देखती हैं. शर्मिला ने उन्हें हमेशा से वेलकम महसूस कराया है.
करीना की आंखें हुईं नम
पित सैफ के बारे में बात करते हुए करीना कपूर थोड़ी इमोशनल नजर आईं. बेबो ने कहा- सैफ उनके लिए क्या मायने रखते हैं? सैफ उनकी पूरी दुनिया हैं. वो उनका यूनिवर्स हैं. उनकी पूरी लाइफ उनके सैफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जब भी वह उनके बारे में बात करती हूं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. वो उनकी जिंदगी हैं. करीना का ये वीडियो सैफ को काफी पसंद भी आता है.