spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, मोना सिंह को ट्रोल किए जाने पर कही ये बात

    आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। इसकी रिलीज डेट नजदीक है, जिस वजह से वह जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान वह लगातार मीडिया से भी बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान उन्होंने उन सभी सवालों के जवाब दिए जिनकी वजह से उनकी फिल्म या इससे जुड़े कलाकारों को ट्रोल किया जा रहा है.

    ट्रोल हुई मोना सिंह
    दरअसल, इस फिल्म में आमिर के अलावा उनकी मां का किरदार निभाने वाली मोना सिंह भी ट्रोल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की कास्टिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर 40 साल की मोना को आमिर की मां का रोल ऑफर क्यों किया गया? अब आमिर ने इस पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

    आमिर ने कही ये बात
    इंटरव्यू में बातचीत के दौरान आमिर ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए मोना सिंह का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कलाकार की कला यह होती है कि वह किसी भी उम्र का किरदार आसानी से निभा सकता है। आमिर ने कहा, ‘मैं एक अभिनेता के तौर पर आपसे एक रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर पूछता हूं कि अगर मैं 103 का किरदार निभा रहा हूं तो क्या यह मेरे लिए गलत होगा? सिर्फ इसलिए कि मैं 57 साल का हूं। यह तर्क क्या है?’ उन्होंने आगे कहा कि एक्टर की कोई उम्र नहीं होती है. वह किसी भी उम्र में पर्दे पर नजर आ सकते हैं, जबकि उनकी असल उम्र कुछ और है।

    इस फिल्म में साथ आए
    आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान और मोना सिंह एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इससे पहले ये दोनों राजकुमार हिरानी की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ में नजर आ चुके हैं. फिल्म में मोना ने करीना कपूर खान की बहन की भूमिका निभाई थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts