spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lal Singh Chadda Collection: अपने देश में फ्लॉफ होने के बाद विदेशो से कमाया बड़ा कलेक्शन, जानकर हैरानी रह जाएंगे

Lal Singh Chadda Collection: साल 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बाद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान Amir Khan ने चार साल बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए पर्दे पर वापसी की। रिलीज से पहले ही इसे बहिष्कार का सामना करना पड़ा और यह चलन फिल्म के रिलीज होने के बाद भी बरकरार रहा। नतीजतन यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन वर्ल्डवाइड लेवल पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 11.5 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन समय के साथ फिल्म की कमाई का यह आंकड़ा कम होता गया। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे शुक्रवार को यह करीब 1.25 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी. कुल मिलाकर अब तक 9 दिनों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने भारतीय बॉक्स पर लगभग 60.69 करोड़ का ही कलेक्शन किया है, जिसने इसे फ्लॉप की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ जहां भारत में बुरी तरह फ्लॉप हुई वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों में भी यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब तक 47.78 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इसी वजह से फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बेहतर रहा है और आमिर खान की फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. आपको बता दें, घरेलू और विदेशी कमाई समेत ‘लाल सिंह चड्ढा’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108.47 करोड़ हो चुका है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts