spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Madhuri Dixit Husband: ट्रोलर्स के हाथों बुरे फंसे माधुरी दीक्षित के पति डॉ नेने, लिखे थे हैप्पी गुड फ्राइडे

    Madhuri Dixit Husband: बॉलीवुड इंडस्ट्री की हार्टबीट धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी कामयाबी और सुंदरता को लेकर नहीं बल्कि अपने पति श्रीराम नेने को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई है दरअसल गुड फ्राइडे पर श्रीराम नेने एक शेयर किया है जिसे देखकर प्रोलस एक्टिव हो गए हैं और माधुरी दीक्षित के मिस्टर को या ट्वीट बेहद भारी पड़ गया है।

    डॉ नेने ने लिखा ट्वीट

    आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखा हैप्पी और गुड फ्राइडे उनके लिए जो इसे सेलिब्रेट करते हैं फिर क्या था इतना देखकर ट्रॉलर्स को गुस्सा आ गया और ट्रोलर्स का सारा गुस्सा डॉक्टर नेने पर फूट पड़ा सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रीराम नेने को आड़े हाथ ले लिया और जमकर कहासुनी की।

    Madhuri Dixit husband Shriram Nene wrote Happy Good Friday brutally TROLLED for wishing

    ईसाइयों के लिए खास है गुड फ्राइडे

    ईसाइयों के लिए गुड फ्राइडे का विशेष महत्व है। इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। इसलिए ‘गुड फ्राइडे’ के दिन उन्हें याद किया जाता है और शोक मनाया जाता है। वहीं नेने की इस चूक ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है। श्रीराम नेने ने इस दिन हैप्पी फ्राइडे लिखा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts