spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Nirahua-Aamrapali: सुहागरात की रात आम्रपाली ने ब्लाउज पर गिराया पानी, फिर जमकर निरहुआ को रिझाया

भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दूबे अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. आम्रपाली ज्यादातर निरहुआ के साथ ही काम करना पसंद करती हैं. दोनों की साथ में कई सारी फिल्में हैं. इस जोड़ी को दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. जब-जब निरहुआ और आम्रपाली एक साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आते हैं. फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता है.

आम्रपाली और निरहुआ का भोजपुरी गाना मनबा ना राजा तब तू चीख लेबा हो (Manba Na Raja Jab Tu Chikh Leba Ho) अक्सर चर्चा में छाया रहता है. ये गाना भोजपुरी फिल्म राम लखन का है. ये फिल्म काफी पॉपुलर रही है. गाने में आम्रपाली और निरहुआ की सुहागरात दिखाई गई है. जहां आम्रपाली अपने ब्लाउज पर पानी गिराकर निरहुआ को खूब रिझाने की कोशिश करती हैं.

आम्रपाली का भीगा बदन देख निरहुआ भी खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं. दोनों के बीच की खींचा तानी पूरे गाने के दौरान देखने को मिलती है. लेकिन आम्रपाली की जवानी निरहुआ पर भारी पड़ती है. दोनों के बीच की तकरार दर्शकों को खूब पसंद आती है. इस जोड़ी के फैन्स यूट्यूब पर बार-बार इस गाने को देखना और सुनना पसंद करते हैं. दोनों के बीच की कैमिसट्री हमेशा देखने लायक होती है. निरहुआ और आम्रपाली की फिल्मों का दर्शकों को काफी इंतजार रहता है.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts