spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mili First Look:’मिली’ से जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक आउट, पापा बोनी कपूर की फिल्म में धमाल मचाएगी बेटी

    Mili First Look:बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं लेकिन इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बनाई है। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। जाह्नवी कपूर की इन्हीं फिल्मों में से एक ‘मिली’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक फिल्म ‘मिली’ से आया है. उन्होंने अपना फर्स्ट लुक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म के पोस्टर में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

    जाह्नवी कपूर का मुस्कुराता चेहरा
    जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ का फर्स्ट लुक दिखाया है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह पीठ पर बैग लिए कैमरे को देखकर मुस्कुरा रही हैं। जान्हवी कपूर के पोस्टर में लिखा है, ‘नाम मिली नौदियाल, उम्र 24 साल, योग्यता बी.एससी नर्सिंग स्नातक।’ इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘एक घंटे में बदलने वाली है उसकी जिंदगी… मिली.’

    जान्हवी कपूर की ‘मिली’ साउथ फिल्म का रीमेक
    जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर कर रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा सनी कौशल उनके बॉयफ्रेंड के रोल में और मनोज पाहवा उनके पिता के रोल में नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म ‘मिली’ साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की रीमेक है और इस फिल्म का निर्देशन भी मथुकुट्टी जेवियर ने ही किया था। फिल्म ‘मिली’ की अनाउंसमेंट साल 2021 में की गई थी। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

    जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
    वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर आखिरी बार फिल्म ‘गुडलक जेरी’ में नजर आई थीं। यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। ‘मिली’ के अलावा जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘बावल’ शामिल हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts