spot_img
Thursday, September 11, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Naezy: क्या टी-सीरीज की फिल्म में नजर आने वाले हैं सना मकबूल और नैजी? रैपर बोले- ‘धमाका होगा, तैयार रहो’

बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है। लेकिन, इसके प्रतिभागी खूब लाइमलाइट में हैं। रैपर नैजी ने भी इस बार रिलयलिटी शो में हिस्सा लिया। शो के फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने जगह बनाई। हालांकि, ट्रॉफी पर सना मकबूल का कब्जा रहा। शो में नैजी ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। दर्शकों को उनका शांत स्वभाव काफी पसंद आया। नैजी अब चाहते हैं कि उनके जीवन पर फिल्म बने।

जताई ‘गली बॉय 2’ की इच्छा

नैजी का एक वीडियो आज बुधवार को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। इसमें नैजी से पैपराजी पूछते नजर आ रहे हैं, ‘पहले ‘गली बॉय’ तो बन गई, लेकिन अब ये वाले स्ट्रगल पर भी एक मूवी बननी चाहिए। इस पर नैजी ने कहा, ‘हां बननी चाहिए। तुम लोग अपील करो पब्लिक से। बॉलीवुड के निर्देशकों से कहो कि नैजी भाई के ऊपर फिल्म बनाओ’। बता दें कि फिल्म ‘गली बॉय’ नैजी के जीवन पर आधारित है। बिग बॉस के घर में रहते हुए नैजी ने भी इस बात का जिक्र किया था।

‘मूवी बनाने वाले कॉन्टैक्ट करें’

इसके बाद पैपराजी ने पूछा, ‘भाई स्ट्रेस लग रहा है। काम बहुत ज्यादा है?’ इस पर नैजी ने कहा, ‘काम ही काम है। लेकिन, स्ट्रेस नहीं होता अपने को, काम कितना भी हो अपुन हार्डवर्किंग है। मेहनती है और बहुत फोकस होकर काम करता हूं’। इसके बाद नैजी ने फिर बात दोहराई कि अगर किसी को मूवी बनाना है तो कॉन्टैक्ट करो फटाफट।

बोले- ‘तैयार रहो पब्लिक’

इसके बाद पैपराजी ने पूछा कि उस दिन टी-सीरीज में आप और सना जी आए थे। तो कुछ कर रहा है क्या टी-सीरीज। इस पर नैजी ने कहा, ‘कुछ होगा धमाका। तैयार रहो पब्लिक’। मालूम हो कि हाल ही में सना मकबूल को टी सीरीज के ऑफिस के बाहर देखा गया। फिल्म ‘गली बॉय’ की बात करें तो यह फिल्म वर्ष 2019 में आई थी। इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया था। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम भूमिका में नजर आए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts