spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Nora Fatehi Diwali Look: विदेशी हसीना ने दिखाया अपना देसी लुक, आप भी ट्राई कर सकती है नोरा का ये खास स्टाइल

Nora Fatehi Diwali Look: नोरा फतेही Nora Fatehi के लुक को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहता है नूरा जितनी स्टाइलिश और प्लस वेस्टर्न आउटफिट Nora Fatehi Diwali Look में नजर आती है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत बेहतरीन लुक में भी लगते हैं लहंगा हो या साड़ी नोरा फतेही पर बेहद जचता है इन तस्वीरों में आप देख रहे हैं कि नोरा फतेही क्रिस्टल साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है जो कि किसी भी फेस्टिवल पर बेस्ट मानी जाती है वोकेशन चाहे वेडिंग फंक्शन हो या कोई पार्टी एक्ट्रेस ने यह साड़ी दिवाली की पार्टी पर पहनी हुई है अगर इस साड़ी की खासियत की बात करें तो इसके साथ आपको अलग से कोई हैवी ज्वेलरी कैरी करने की जरूरत नहीं होती है।

अगर इस दिवाली आप भी नोरा फतेही की तरह क्रिस्टल साड़ी या प्रिंटेड वर्क वाली साड़ी चूस कर रही है तो आपकी यह चॉइस बेस्ट है यह साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी शानदार एंब्रॉयडरी वाली साड़ी आपकी दिवाली लुक को एकदम शानदार बना देगी साथ ही जो आपको देखेगा आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।

नोरा का लहंगा लुक

नोरा फतेही केवल साड़ी ही नहीं बल्कि लहंगे में भी एकदम कातिल लगते हैं नूरा का यह लहंगा लोग आप देख सकते हैं एक्ट्रेस अपने इस लहंगा लुक में कितनी खूबसूरत लग रही हैं दिवाली पर आप भी अपने स्टाइल को इसी तरह और भी निखार सकती हैं अगर आपके पास कोई लहंगा है तो आप नोरा फतेही की तरह अपने लहंगे को स्टाइलिश बनाकर कैरी कर सकती हैं जो कि इस दिवाली आपको एक यूनिक लुक देगा।

नोरा फतेही का हैवी साड़ी लुक

एक्ट्रेस नोरा फतेही हैवी साड़ी लुक में एकदम बार्बी डॉल की तरह जच रही है अगर आपके पास भी कोई हैवी पुरानी साड़ी रखी है तो आप इस दिवाली उसे भी यूज कर सकती हैं साथ ही इसे बिना ज्वेलरी के कैरी कीजिए आपको जो देखेगा फैशन टिप्स लेने से पीछे नहीं हटे गा खासतौर से उसके साथ नए टेंपल डिजाइन की ज्वेलरी जारी कर आप अपने लुक को काफी अलग बना सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी

इस तरह से पर्ल ज्वैलरी के साथ प्रिंटेड साड़ी कैरी कर आप खुद को नया लुक दे सकती हैं। अगर आप इस स्टाइल के साथ हल्की साड़ी कैरी करती हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट वॉल लुक साबित होगी। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी के साथ मल्टीकलर चूड़ियां, कानों में झुमके ट्राई कर सकती हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts