Pranjal Dahiya Dance Video :हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में जबरदस्त नाम कमाने वाली प्रांजल दहिया की फैन फॉलोइंग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. उनके डांस वीडियो यूट्यूब पर फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. फिर चाहे फाजिलपुरिया के साथ उनका सुपरहिट गाना ’52 गज का दमन’ हो या ‘लल्ला लल्ला लोरी’, उन्होंने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। प्रांजल दहिया सॉन्ग का एक और गाना ‘नचुंगी डीजे फ्लोर पे’ खूब धमाल मचा रहा है.
प्रांजल दहिया का म्यूजिक वीडियो
प्रांजल दहिया के म्यूजिक वीडियो ‘नचुंगी डीजे फ्लोर पे’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अब तक 10.44 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह सिलसिला लगातार जारी है. इस वीडियो में प्रांजल दहिया के साथ सचिन गेहलियान और गेहलिया साहब ने काम किया है. संगीत रियाजी का है, जबकि गीत आरबी गुर्जर के हैं।
प्रांजल दहिया लोकप्रियता
बता दें कि प्रांजल दहिया का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। प्रांजल दहिया ने टिक टोक के जरिए लोकप्रियता हासिल की। अब प्रांजल दहिया न केवल हरियाणवी संगीत उद्योग से जुड़ी हैं बल्कि वह एक मॉडल और अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने 2018 में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। रेणुका पंवार के साथ उनकी जोड़ी काफी अच्छी है।
Read Also : cricket : जानिए ऐसे 3 क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जो सबसे ज्यादा होते हैं चोटिल