Priyanka Chopra Bodyguard: फिल्म इंडस्ट्री की ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra विदेश से सालों बाद लौट कर अपने घर आई हैं वही जबसे प्रियंका ने वापसी की है तब से देसी गर्ल किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चा में रहने लगी है पिछली बार एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की थी जिसको लेकर एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई थी वही अब एक्ट्रेस अपनी बॉडीगार्ड को लेकर सुर्खियां बटोर रही है आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह प्रियंका के बॉडीगार्ड करते हुए दिख रहे हैं जानते हैं कि यह साफ दिखने वाला कौन है प्रियंका चोपड़ा का बॉडीगार्ड।
कौन है कैफिर गोल्डिन
प्रियंका चोपड़ा के नए बॉडीगार्ड इजरायल के रहने वाले हैं वही इन्होंने मिलिट्री स्कूल से पूरे 4 साल की ट्रेनिंग हासिल की है इतना ही नहीं उनका खुद का अपना सिक्योरिटी फर्म भी है और क्या कैफीर फिर क्राव मगा के एक्सपर्ट है। जिससे मार्शल आर्ट रेसलिंग बॉक्सिंग कराटे जूडो भी सीखा हुआ है इतना ही नहीं क्या फिर उन संस्थाओं के साथ भी काम करते हैं जो सेल्फ डिफेंस Self Difence के लिए तैयारी कराते हैं।
सोशल मीडिया से दूर रहते है कैफिर
आपको बता देंगे प्रियंका चोपड़ा के बॉडीगार्ड सोशल मीडिया से बेहद दूर रहते हैं और प्रियंका के पति जोनस परिवार से काफी समय से जुड़े हुए हैं इसलिए उन्होंने प्रियंका के सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है इतना ही नहीं प्रियंका के साथ साथ पूरे जोनस परिवार की जिम्मेदारी ली है।