spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Priyanka Chopra Interview: प्रियंका चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान, एक्टर्स कुछ नहीं करते फिर भी सारा क्रेडिट ले जाते हैं

    Priyanka Chopra Interview: प्रियंका चोपड़ा अपने करियर के मुकाम पर एक लंबे शिखर पर पहुंच चुकी है ऐसे ही नहीं एक्ट्रेस को ग्लोबल आइकन बोला जाता है या तो आप जानते ही होंगे कि प्रियंका चोपड़ा अब किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है एक्ट्रेस ने अपने ही देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने देश का नाम रोशन किया है और तिरंगे का शान बढ़ाया है वही एक्ट्रेस हाल ही में एक दिए गए इंटरव्यू Priyanka Chopra Interview में पूछा गया कि देश विदेश के डायरेक्टर्स के साथ काम कर उन्हें कैसा लगता है। जिसके बाद अभिनेत्री ने खुलकर जवाब दिया प्रियंका Priyanka Chopra ने कहा कि कई बार एक्टर्स को कुछ ज्यादा ही क्रेडिट दे दिया जाता है वही एक्ट्रेस ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि हां मैं अब तक बहुत सारे डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुकी हूं लेकिन हर डायरेक्टर ने मुझे सिर्फ एक अच्छा एक्टर ही बनना सिखाया है जब भी कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होती है और हिट हो जाती है तो उसका पूरा क्रेडिट एक्टर को दे दिया जाता है जबकि एक्टर का काम बस स्क्रिप्ट पढ़कर हां कहना और उस कैरेक्टर में जान फुकना होता है।

    प्रियंका ने निकाली भड़ास

    एक्ट्रेस की भड़ास इतनी में ही कम नहीं हुई उन्होंने आगे कहते हुए कहा कि एक एक्टर केवल अभिनय करता है किसी और की लिखी स्क्रिप्ट को पड़ता है किसी और के कोरियोग्राफ किए गए स्टेप्स पर डांस करता है जान गाने को लिप सिंह करता है जिसमें आवाज किसी और की होती है किसी और के डिजाइन किए कपड़े पहनता है इतना ही नहीं मेकअप और हेयर स्टाइल भी कोई और करता है तो फिर छोटे से रोल को निभाने के लिए पूरी फिल्म का क्रेडिट केवल एक एक्टर को क्यों दिया जाता है।

    प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

    इतना ही नहीं एक्ट्रेस आगे और कहती हैं कि इंटरव्यू के समय एक एक्टर पूरी फिल्म के बारे में बताता है जबकि फिल्म कोई और बनाता है उसका बस एक छोटा सा रोल होता है भतार एक्टर आपको यह एक्सेप्ट करना चाहिए। अब वही प्रियंका चोपड़ा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस हॉलीवुड फिल्म ऑल कमिंग बैक टू मी पर अभी काम कर रही है वही एक्ट्रेस भी तो दिनों अपने देश वापस लौटे थे जिसके बाद उन्होंने अपने ही देश में काम शुरू कर दिया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts