spot_img
Thursday, September 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Pushpa 3 की खबर पाकर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, मेकर्स को इस तरह किया ट्रोल

Pushpa 3 : एक्शन हो या साउथ की फिल्मों की कहानी, फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि दक्षिण भारतीय फिल्में भी देश के हिंदी पट्टी में अच्छा काम कर रही हैं। कई फिल्मों के रीमेक या पार्ट 2 भी बन रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे हैं. इस बीच खुलासा हुआ है कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा का पार्ट 3 भी रिलीज हो सकता है. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और पुष्पा फिल्म के मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

पुष्पा 3 के बारे में यह जानकारी सामने आई
बता दें कि अभिनेता फहद फासिल ने भविष्य में पुष्पा 3 के रिलीज होने की संभावना के बारे में बात की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पुष्पा फिल्म के दूसरे पार्ट में थाने के सीन के बाद हर कोई फिल्म के पार्ट 2 को देखने के लिए बेताब है. फिल्म निर्माता पुष्पा (पुष्पा 3) फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने की सोच रहे हैं। इस खुलासे के बाद पुष्पा के फिल्म मेकर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।

#Pushpa3
Thank you kgf …. you are the inspiration to some one pic.twitter.com/mii7T2eK23

— DeadPool (@DeadPoolXForce0) July 19, 2022

#Pushpa3
Thank you kgf …. you are the inspiration to some one pic.twitter.com/mii7T2eK23

— DeadPool (@DeadPoolXForce0) July 19, 2022

पुष्पा 3 को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़के

वहीं एक अन्य यूजर ने पुष्पा 3 को लेकर मेकर्स को ट्रोल करने के लिए एक मीम शेयर किया, जिसमें लिखा है कि पुष्पा 2 तो आने दो इसके अलावा सुशील नाम के एक यूजर ने मिस्टर बीन का मीम शेयर करते हुए लिखा कि GOLD Raaawww. गौरतलब है कि पुष्पा 3 से जुड़ी खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स फिल्ममेकर्स पर केजीएफ फिल्म को कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं। कुछ ने तो यहां तक ​​कह दिया कि पुष्पा फिल्म की कहानी काफी हद तक केजीएफ से मिलती-जुलती है।
 

Also Read : Sushmita Sen Troll: ललित मोदी से रिलेशन की चर्चा के बीच सुष्मिता सेन के चश्मे ने दिखाया कुछ ऐसा, यूजर्स दंग रह गए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts