spot_img
Friday, September 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rahul Raj: प्रत्यूषा बनर्जी ने नहीं की थी आत्महत्या, एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल ने किया दावा

Rahul Raj: टीवी शो बालिका वधू से घर-घर में मशहूर होने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या की थी। यह केस प्रत्यूषा को पसंद करने वाले हर एक फैंस के दिल में सही नहीं बैठ रही थी सबको कहीं ना कहीं इस बात पर शक था कि प्रत्यूषा बनर्जी ऐसा नहीं कर सकती। महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा नहीं कह सकती। तो वहीं अभिनेत्री के एक कदम ने सभी लोग को हैरान परेशान कर दिया, तो वहीं अब अभिनेत्री की हत्या के मामले में उनके ex-boyfriend राहुल राज ने दावा किया है कि प्रत्यूषा ने सुसाइड नहीं किया है। जबकि एक्ट्रेस ने जब आत्महत्या की थी तब राहुल राज पर गंभीर आरोप भी लगाए गए थे।

प्रत्युषा की मौत

1 अप्रैल 2016 को खबर आई कि टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी। प्रत्युषा की मौत के बाद उनके लिव-इन पार्टनर और बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर एक्ट्रेस के माता-पिता ने मौत का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। जिसके बाद राहुल राज को कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने बताया कि उनका प्रत्यूषा के केस से कोई लेना-देना नहीं है।

राहुल राज का दावा

राहुल ने कहा कि प्रत्यूषा की मौत से एक दिन पहले दोनों पार्टी कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि दोनों के बीच ऐसा क्या हो गया था कि उन्हें ऐसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि एक्ट्रेस ने सुसाइड नहीं किया था. राहुल राज ने दावा किया, ‘मुझे विश्वास नहीं होता कि उन्होंने आत्महत्या की थी। दरअसल, उस दिन प्रत्युषा मुझे डराने के लिए हैंगिंग वीडियो बना रही थीं। ऐसा वह अक्सर करती थी। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया होगा या फिर वह असंतुलित हो गई होगी, जिसके कारण यह घटना हुई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts