spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rakhi Sawant Sherlyn Chopra Fight: राखी सावंत ने शर्लिन की बॉडी का बनाया मजाक, बोली मरी हुई सी हड्डियों का ढांचा

Rakhi Sawant Sherlyn Chopra Fight: यह तो आपको बताने की जरूरत नहीं है कि राखी सावंत Rakhi Sawant फिल्मी दुनिया से लेकर बाहरी दुनिया में भी तहलका मच आती रहती हैं इस बार राखी सावन ने शर्लिन चोपड़ा को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

फिल्म इंडस्ट्री में राखी सावंत की एक अलग ही पहचान है बड़ी फैन फ्लाइंग है राखी सावंत आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कहती रहती हैं जिसके अंदाज पर फैंस फिदा हो जाते हैं एंटरटेनमेंट दुनिया में राखी सावंत का एक अलग नाम है वहीं इस बार राखी सावन ने शर्लिन चोपड़ा पर वार करते हुए सुर्खियां बटोर ली है और शर्लिन चोपड़ा Sherlyn Chopra को करारा जवाब दिया है तो चलिए जानते हैं राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को ऐसा क्या कह दिया जिससे कि माहौल एकदम गरम है।

राखी ने किया वार

अपनी अदाओं की अदाकारा राखी सावंत आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं ऐक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं जो मन में होता है वही एक्ट्रेस की जुबां पर होता है अभी हाल ही में राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा एक दूसरे से भिड़ चुकी है राखी सावंत ने कहा कि यह तो अभी तक मैंने पुलिस स्टेशन जाकर मानहानि का दावा नहीं किया अगर तुझे लगती हूं मैं चर्बी तो अपने आप को देख मरी हुई सी हड्डियों का ढांचा जो लकवा, जो लेपो सेंसेशन करते-करते डॉक्टर्स का लेपो हो गया ऊपर से नीचे तक सर्जरी अब देश की जनता कमेंट करो इस पर मैंने तो इसकी बजा दी अब तुम लोग की बजाओ इसकी।

शर्लिन की प्रतिक्रिया

राखी सावंत का शर्लिन चोपड़ा को जवाब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शर्लिन चोपड़ा को जवाब देते हुए राखी सावंत के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts