spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Animal Box Office Day 22: ‘एनिमल’ का जोश हुआ ठंडा, रणबीर कपूर की फिल्म की रफ्तार पर लगा ब्रेक

    रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की धमाकेदार शुरुआत ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था. इस फिल्म ने रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी को फैंस के दिलों में उतार दिया था. फिल्म के रिलीज के बाद हर तरफ बस इन सितारों का ही नाम छाया हुआ था. अपनी अदाकारी के चलते तृप्ति को नेशनल क्रश का टैग तक मिल गया. उनकी स्माइल पर फैंस अपना दिल हारने लगे. लेकिन अब जब ‘एनिमल’ की रिलीज को 23 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में अब कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है.

    फिल्म के शुरुआती हफ्तों को देखने के बाद माना जा रहा था कि ये फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करके ही मानेगी. लेकिन गुजरते वक्त के साथ अब ऐसा होना मुमकिन नहीं लग रहा है. हालांकि इसके पीछे एक बड़ा रिजीन शाहरुख की डंकी और प्रभास की सलार भी है. जिनके आते ही एनिमल से लोगों का मन हटने लगा है. कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिलने लगी है. 100 करोड़ के बजट में बनी रणबीर कपूर की फिल्म ने यूं तो भर-भरकर नोट छापे हैं.

    एनिमल ने 22वें दिन भारत में महज 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की

    लेकिन हाल ही में रिलीज फिल्मों का एनिमल पर कुछ ऐसा असर हुआ है कि अब रणबीर की फिल्म के लिए 1 करोड़ का कलेक्शन कर पाना भी मुश्किल होता जा रहा है. इसी बीच फिल्म के 22वें दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल ने 22वें दिन भारत में महज 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसी के साथ ही फिल्म का भारत में अब तक का कलेक्शन 532.77 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

    वहीं, बात की जाए वर्ल्डवाइट कलेक्शन की तो एनिमल का टोटल कलेक्शन 862.21 करोड़ रुपये हैं और हालातों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अब ये फिल्म 900 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी. हालांकि एनिमल इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन चुकी है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts