spot_img
Wednesday, May 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Alia और Raha को छोड़ Ranbir Kapoor का अब इस नई नवेली पर आया ‘दिल’, आप भी एक झलक देख हो जाऊगे दीवाने

Ranbir Kapoor new Bentley Continental GT: बॉलीवुड एक्टर आए दिन अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता रणबीर कपूर हाल ही में अपनी मूवी एनीमल को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म ने करीब 1000 करोड़ का बिजनेस किया है। अब वह अपनी नई कार Bentley Continental GT को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी यह नई कार खरीदी है। बता दें ये कार 2-डोर और और इसमें बैठने के लए केवल 4-सीट हैं।

एक्टर ने खरीदा है यह डिफ्रेंट कलर

रणबीर कपूर की इस नई कार का कलर Blue Sapphire है। इसमें ट्विन हेडलैम्प डिजाइन दिए गए हैं। यह कार डिजाइनर एलईडी लाइट्स के साथ पेश की गई है। कार में लेदर अपहोलस्ट्रे के साथ इलेक्ट्रिकली एडजसटेबल सीट मिलती है। कार में बड़ी टेललाइट के साथ रियर सीट पर चाइल्ड एंकर दिया गया है। कार में डिजिल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। यह हाई स्पीड लग्जरी कार है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कार में मिलते हैं एलीट फीचर्स

Bentley Continental GT: में एप्पल कार प्ले के साथ में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार USB-C चार्जिंग प्वाइंट्स, वाई-फाई हॉटस्पॉट, रिमोट एक्सेस और एडेप्टिव क्रीज कंट्रोल के साथ आती है। कार में लेन डिटेक्शन, ऑटोनोमस पार्किंग के साथ नाइट विजन कैमरा दिए गए हैं। कार में हाई पावर 4.0-लीटर, V8 इंजन मिलेगा। यह कार सड़क पर 542 bhp की पावर देती है। कार महज 4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts