spot_img
Saturday, August 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rani Chatterjee Hot Video: बारिश में डांस करते हुए रानी चटर्जी ने कहीं ऐसी बात की एक्टर के छूटे पसीने, देखें VIDEO

Rani Chatterjee Hot Video: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट, बोल्ड, ग्लैमरस एक्ट्रेस और क्वीन रानी चटर्जी की शोहरत ऐसी है कि दर्शक इसे देखने के लिए बेताब रहते हैं. आप देख सकते हैं रानी चटर्जी के सभी नए पुराने गाने यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर रानी के फैंस की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में उनके गाने का वीडियो आते ही वायरल हो जाता है रानी चटर्जी के एक पुराने और सुपरहॉट भोजपुरी गाने का वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि इस वीडियो में रानी चटर्जी बारिश में बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं. रानी ने इस हरकत से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है। इस सुपरहिट और सुपर हॉट भोजपुरी गाने ‘अंग अंग में आग लगाल बा’ में वह बारिश में भीगकर अभिनेता सुशील सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. वैसे तो रानी इस गाने में बारिश में भीगती नजर आ रही हैं, लेकिन उनके इस अंदाज ने इस बारिश के बीच भी यूट्यूब पर आग लगा दी है.

रानी चटर्जी का सुपरहॉट गाना ‘अंग अंग में आग लगाल बा’ उनकी सुपरहिट फिल्म ‘चिंगारी’ का है। जिसमें सुशील सिंह रानी चटर्जी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों का रोमांस इतना कातिलाना है कि देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि रानी चटर्जी का अंदाज और दोनों की केमिस्ट्री इसमें सुपर ऊपर है।इस गाने के वीडियो में रानी चटर्जी नीले रंग की साड़ी में वाकई रानी जैसी लग रही हैं. इन दोनों के अलावा श्वेता हलधर, श्रेया श्रीवास्तव, प्रकाश अवस्थी, राजीव वशिष्ठ, सीमा सिंह ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के इस सुपर रोमांटिक गाने ‘अंग अंग में आग लगाल बा’ को प्रमिला जैन ने गाया है।रानी चटर्जी की सुपरहॉट अदाओं से भरपूर इस गाने ‘अंग अंग में आग लगाल बा’ का संगीत वैष्णव देवा ने दिया है। यह फिल्म केडी द्वारा निर्मित और श्रेया श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म के इस गाने को आप भोजपुरिया तड़का के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts