spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rashi Second Pregnancy: दूसरी बार मां बनेंगी राशि, फैंस को दी खुशखबरी

Rashi Second Pregnancy: साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya)  टीवी का बहुत ही पॉपुलर सीरियल रहा है जिसने जादू कर दिया। सिर्फ इस शो को ही नहीं बल्कि इसके किरदारों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इनमें से एक भूमिका काफी प्रसिद्ध हुई जो रुचा हसबनीस द्वारा निभाई गई राशि मोदी थी। इस भूमिका ने उन्हें हर घर में एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया। आज भी लोग रुचा को उनके असली नाम से नहीं बल्कि राशि (Rashi) के नाम से ही जानते हैं।

यह दूसरी बार है जब रुचा मां बनने जा रही है। इससे पहले वह 2019 में मां बनी थीं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। अब तीन साल बाद रुचा फिर से मां बनने जा रही है। उन्होंने खास अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी प्यारी पेंटिंग बोर्ड के सामने खड़ी है और ड्राइंग शीट पर लिखा है- बड़ी बहन

रुचा हस्बनिस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2009 में मराठी श्रृंखला से की थी। इसके बाद 2010 से 2014 तक वह साथ निभाना साथिया में राशि मोदी के लोकप्रिय किरदार में नजर आईं और सुर्खियों में आईं। बीच-बीच में वह कॉमेडी सर्कस के तानसेन और नच बलिए 6 में भी नजर आईं। 2015 में राशि ने शादी कर ली और उसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए अभिनय को अलविदा कह दिया। इसके बाद से वह किसी भी शो में नजर नहीं आए हैं। वैसे तो फैंस उन्हें फिर से छोटे पर्दे पर देखना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल राशि चक्र का फोकस उनके परिवार पर है.
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts