spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ravina Tondon Photo: रवीना टंडन ने शॉर्ट्स में शेयर की ऐसी तस्वीरें की फैंस के उड़े होश, बेहद खास है कैप्शन

    Ravina Tondon Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन Ravina Tondon ने बॉलीवुड में अपनी दमदार फिल्मों जैसे मुंहरा लाडला दिलवाले और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी कई फिल्मों में गजब की एक्टिंग की है वही अपनी अदाओं से फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरा है इतना ही नहीं आज के समय में भी रवीना टंडन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से तहलका Ravina Tondon Photo मचा रही है आज के इस आर्टिकल में आप एक्ट्रेस का नया लुक देखेंगे।

    रवीना टंडन की नई तस्वीरें

    हाल ही में रवीना टंडन ने एक बार फिर अपनी नई फोटोज अपलोड कर फैंस को खुश कर दिया है. नई तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘जब आप सुबह पांच बजे के बाद पैकअप शूट से उठती हैं और रविवार का दिन होता है जिसमें आपको घर की सफाई भी करनी होती है.’ अपनी नई तस्वीरों में रवीना टंडन ब्लैक कलर के हुड और लाइट ब्लू जींस बॉक्सर में नजर आ रही हैं. रवीना ने शीशे के सामने अपने आईफोन के साथ सेल्फी ली है और एक्ट्रेस के बाल भी खुले हुए हैं.

    कॉलेज गर्ल लग रही रवीना

    रवीना टंडन की फोटोज पर उनके एक फैन ने कमेंट किया कि ‘आप 48 की हैं? इसी के साथ एक अन्य फैन ने कमेंट किया कि ‘ये राशा है या रवीना, पहचाना नहीं जा रहा. रवीना का तीसरा कमेंट था ‘बेबी पुट, बैक टू कॉलेज’। इसके अलावा एक और फैन ने कमेंट किया कि ‘आप खुद को इतने अच्छे से मेंटेन कैसे कर लेती हैं। इन सबके साथ ही रवीना टंडन के और भी कई फैंस ने अपना रिएक्शन दिया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts