spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rekha Kissing Scene In Movie: पहली फिल्म से ही सहम गई थी रेखा, शूटिंग के दौरान जबरदस्ती किस करता रहा ये एक्टर

Rekha Kissing Scene In Movie: बाल कलाकार के तौर पर अपने फिल्मी करियर Rekha Kissing Scene In Movie की शुरुआत करने वाली रेखा ने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रेखा ने फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए कई बड़े अवॉर्ड भी जीते हैं। रेखा ने महज 4 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने ‘अंजना सफर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसी फिल्म के दौरान रेखा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे याद कर एक्ट्रेस आज भी सिहर जाती हैं।

किसिंग सीन से अंजान रेखा

बिस्वजीत चटर्जी फिल्म ‘अंजाना सफर’ में रेखा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे थे। इस फिल्म के एक सीन में बिस्वजीत ने रेखा को जबरन किस कर लिया था। वह एक्ट्रेस को लगातार 5 मिनट तक किस करते रहे। इस घटना का जिक्र यासिर उस्मान ने रेखा पर लिखी अपनी किताब में किया है। इस किताब में बताया गया है कि 15 साल की रेखा बिस्वजीत के साथ किसिंग सीन फिल्माने के लिए तैयार नहीं थीं, फिर भी एक्टर ने उन्हें किस करने के लिए मजबूर किया।

डायरेक्टर ने की चालाकी

डायरेक्टर ने रेखा की जानकारी के बिना जानबूझकर इस सीन को अपनी फिल्म में रखा था। जब इस सीन की तैयारी हो गई और डायरेक्टर ने एक्शन के लिए कहा तो बिस्वजीत चटर्जी ने जबरन उसे किस करना शुरू कर दिया. रेखा यह देखकर बुरी तरह डर गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। अंजाना सफर के सेट पर हुई इस घटना ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी बवाल मचा दिया था. रेखा के साथ हुई इस घटना को इंटरनेशनल मैगजीन ‘लाइफ मैगजीन’ ने भी अपनी कवर स्टोरी पर छापा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts