spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Roy Lakshmi Relationship: राय लक्ष्मी ने अपने और धोनी के रिश्ते को बताया धब्बा, एक्ट्रेस ने जुली 2 सीरीज में दिए ऐसे सीन

    Roy Lakshmi Relationship: साउथ की बोल्ड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Roy Lakshmi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जूली 2’ (Jully 2) के टीजर को लेकर चर्चा में हैं. नेहा धूपिया (Neha Dhupiya) की फिल्म ‘जूली’ के सीक्वल में काम कर रही लक्ष्मी कभी भारतीय टीम के क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं।

    साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस और स्टाइलिश आइकॉन लक्ष्मी और धोनी साल 2009 में एक-दूसरे के करीब आए। हालांकि राय लक्ष्मी एमएस धोनी को अपने करियर में एक स्पॉट के रूप में मानती हैं, लेकिन जूली गर्ल को अब कोई पसंद नहीं है कि कोई उनके साथ धोनी की चर्चा करे। एक इंटरव्यू में बात करते हुए लक्ष्मी ने कहा कि धोनी का नाम उनके नाम के साथ एक ऐसा धब्बा है जो ज्यादा दिनों तक नहीं मिटेगा।

    एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, राय लक्ष्मी ने बताया कि मैं उस टीम की ब्रांड एंबेसडर थी जिसका वह हिस्सा था और हम दोनों एक साल से भी कम समय से साथ थे। लक्ष्मी ने बताया कि हमने एक-दूसरे से किसी तरह का कोई वादा नहीं किया था, पता नहीं लोग आज तक हमारे बारे में क्यों बात करते हैं। हमारे रिश्ते अच्छे नहीं थे और अब हम अपने-अपने जीवन में काफी आगे बढ़ चुके हैं।

    राय लक्ष्मी जूली 2 से पहली बार बॉलीवुड में बतौर हीरोइन डेब्यू कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ में एक छोटा सा रोल प्ले किया था। जूली 2 का निर्देशन भी दीपक शिवदासानी कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म के पहले भाग का निर्देशन भी किया था। फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts