spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Salaar Box Office Prediction: पहले ही दिन तूफान लेकर आएगी ‘सलार’, ताबड़तोड़ होगा कारोबार

मेगा स्टार प्रभास का जलवा सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा प्रेमियों में भी देखने को मिलता है. फैंस को प्रभास की फिल्म ‘सलार’ का लंबे वक्त से इंतजार था. माना जा रहा है कि ये फिल्म प्रभास के करियर से फ्लॉप के टैग को दूर करेगी. एक्टर की पिछली कुछ फिल्मों दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई हैं. ऐसे में प्रभास के फैंस को पूरी उम्मीद है कि ‘सलार’ ब्लॉकबस्टर साबित होगी. वहीं फिल्म रिलीज हो चुकी है और कई जगहों पर सुबर 3 बजे के शो भी रखे गए थे. जिन्हें देखने के लिए दर्शक वक्त पहले पहुंचे थे.

एक तरफ शाहरुख खान की डंकी कल रिलीज हुई है, तो ये अंदाजा भी लगाया जा रहा था कि ये फिल्म प्रभास की ‘सलार’ का गेम बिगाड़ देगी. हालांकि ‘सलार’ के एडवांस बुकिंग के मामले तो कुछ और ही कहते नजर आ रहे हैं. प्रभास के फैंस ‘सलार’ का स्वागत धूम-धड़ाके के साथ किया है. हैदराबाद में फैंस ने प्रभास के बड़े-बड़े पोस्टर्स तक लगाए हैं. जो लोग ये फिल्म देख चुके हैं वो इसे प्रभास के करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं और इतना ही नहीं 5-5 रेटिंग तक दे रहे हैं.

सलार रिलीज से पहले ही कर चुकी है करोड़ों का कारोबार

एक रिपोर्ट की मानें तो सलार रिलीज से पहले ही करोड़ों का कारोबार कर चुकी है. प्रभास की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 48.94 करोड़ का कारोबार कर लिया है. ये आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है. वहीं पहले दिन को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सालार डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 50 से 60 करोड़ के बीच ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है.

देखा जाए तो सलार भले ही एक दिन बाद रिलीज हो रही है लेकिन शाहरुख खान की डंकी को कड़ी टक्कर दे रही है. आंकड़े देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि डंकी के लिए अब सलार एक आफत भी बन सकती है. हालांकि जब पहले दिन के आंकड़े सामने आएंगे तब पता चलेगा कि कमाई की रेस में कौन आगे निकलता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts