spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tiger 3 OTT Release: ओटीटी पर दहाड़ लगाने आ रही है ‘टाइगर 3’, यहां स्ट्रीम होगी सलमान की फिल्म

Tiger 3 OTT Release: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से यूं तो मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन तो शानदार ओपनिंग की थी. हालांकि गुजरते वक्त के साथ-साथ टाइगर 3 की रफ्तार धीमी पड़ गई और ये फिल्म अब थिएटर से आउट हो चुकी है. भारत में इस फिल्म ने 285 करोड़ का कारोबार किया है. सिनेमाघर के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है.

ओटीटी पर आ रही है टाइगर 3

आज यानी 6 जनवरी को मेकर्स ने इस बात का ऐलान किया है कि सलमान खान स्टारर टाइगर 3 अब ओटीटी पर आ रही है. बता दें, इससे पहले टाइगर की पुरानी फ्रैंचाइजी यानी एक था टाइगर, और टाइगर जिंदा है ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गईं थी. अब इसी पैटर्न को फॉलो करते हुए मेकर्स टाइगर 3 को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम करने वाले हैं. हालांकि इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

शाहरुख खान का कैमियो

जिस तरह से शाहरुख खान ने अपनी पठान में सलमान खान से कैमियो करवाया था. उसी तरह टाइगर में शाहरुख खान का कैमियो देखने को मिला था. हालांकि ये दोनों ही फिल्मों यशराज के बैनर तले बनी हैं. इसलिए इस कनेक्शन को प्रोफिट के तौर पर मेकर्स ने जोड़ा था. वहीं सलमान और शाहरुख को साथ देखना फैंस को काफी पसंद हैं. ये जोड़ी फैंस की फेवरेट है.

ये भी पढ़ें – ‘मेरे जूते चाटो’, जावेद अख्तर ने रणबीर कपूर की एनिमल की सक्सेस को बताया ‘खतरनाक’

चर्चा में हैं ‘द बुल’

बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द बुल को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म के लिए सलमान ने 25 साल बाद करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है. अपनी इस फिल्म के लिए सलमान खान काफी मेहनत कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सलमान खान रोजाना 3.5 घंटे फिजिकल ट्रेनिंग कर रहे हैं.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts