- विज्ञापन -
Home Entertainment Salman Khan Proposal For Juhi Chawla: सलमान खान जूही चावला से करना...

Salman Khan Proposal For Juhi Chawla: सलमान खान जूही चावला से करना चाहते थे शादी, फिर नही बनी बात

221

Salman Khan Proposal For Juhi Chawla: बॉलीवुड में रिश्ता बनना आम बात है वही अगर बात सलमान खान Salman Khan की हो तो शादी जैसा शब्द मायने नहीं रखता पर एक वक्त था जब सलमान अपना दिल जूही चावला पर हार बैठे थे वही जूही भी मिस इंडिया बनने के बाद बॉलीवुड में आई थी। वैसे तो अभिनेत्री जूही Juhi Chawla का चुलबुला अंदाज हर किसी को पसंद है शायद यह अंदाज Salman Khan Proposal For Juhi Chawla सलमान को भी भाया और उन्हे जूही से प्यार हो गया पर आज के इस आर्टिकल में जानेंगे की आखिर क्यों नहीं हो पाई दोनो की शादी।

- विज्ञापन -

सलमान करना चाहते थे जूही से शादी

वैसे तो सलमान खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन एक समय वह जूही पर अपना दिल हार बैठे थे। इतना ही नहीं वह उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन जूही चावला के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके चलते सलमान और जूही की शादी रुक गई। बता दें, सलमान जूही को इतना पसंद करते थे कि वह खुद जूही का हाथ मांगने उनके पिता के पास गए थे। हालांकि जूही के पिता ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया था। सलमान ने एक बार कहा था, “जूही बहुत प्यारी है। मैंने उसके पापा से भी पूछा था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन उसने मना कर दिया। शायद वह मुझे पसंद नहीं करती थी। पता नहीं उसे कैसा लड़का चाहिए।” वे थे

एक्ट्रेस ने की जय मेहता से शादी

जूही चावला ने अपने करियर के चरम पर जय मेहता से शादी की। दोनों ने साल 1995 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। जूही और जय की पहली मुलाकात राकेश रोशन के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार होने लगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि जूही ने अपनी शादी की बात को 6 साल तक छुपा कर रखा था। जब एक्ट्रेस पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो लोगों को पता चला कि वह शादीशुदा हैं।

- विज्ञापन -