spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Sanjeeda Shaikh: आमिर अली के साथ शादीशुदा जिंदगी की रही थी संजीदा शेख, दिया था बेस्ट पति और बॉयफ्रेंड का टैग

    Sanjeeda Shaikh: वेब सीरीज हीरामंडी में अपने संजीदा शेख की दमदार अदाकारी तो अच्छी ही होगी मशहूर जोड़ी आमिर अली और संजीदा शेख हमेशा Sanjeeda Shaikh चर्चा में बने रहते हैं दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को बहुत पसंद आती है। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान संजीदा ने अपने पहले पति के बारे में कुछ बातें बताई है वही शादी के बाद इन बातों में बहुत कुछ बदल गया है। संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में वहीदा का किरदार निभाने वाली संजीदा ने सीरीज के बाद लाइमलाइट बटोर है।

    एक्सप्रेसिव थे आमिर अली

    एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘मैं अपनी भावनाओं को लेकर बहुत मुखर हूं। मैं आमिर को अपनी सारी बातें बताता हूं और मुझे लगता है कि आमिर पिछले दस सालों में काफी बदल गए हैं।’ मैं कितना भी व्यस्त क्यों न रहूं, शूटिंग के बाद अपना सारा समय आमिर के साथ बिताता हूं और आमिर भी ऐसा ही करते हैं। अब तो मेरे दोस्त भी कहते हैं कि उन्हें आमिर जैसा पति और बॉयफ्रेंड चाहिए।’ उस इंटरव्यू में संजीदा के साथ आमिर अली भी मौजूद थे. उन्होंने भी संजीदा की बातों से सहमति जताई.

    8 साल बाद हुआ था तलाक

    संजीदा शेख और आमिर अली ने साल 2020 में अलग होने की घोषणा की थी। आठ साल तक साथ रहने के बाद उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी दोनों के बीच कभी कड़वाहट नहीं आई। शादी के दो साल बाद दोनों सरोगेसी के जरिए एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts