spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Sawan Song:सावन की भक्ति में झूम रहे भक्त बोल रहे ‘बम पिअल स्प्राइट’, खूब वायरल हो रहा वीडियो

    Bhojpuri Sawan Song: भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन की शुरुआत हो चुकी है. सावन के मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जाती है. वहीं देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. कावड़िए सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. सावन के महीने में देवघर और सुल्तानगंज के मार्ग पर भगवा वस्त्र धारण किए लाखों की संख्या में कांवड़िए नजर आते हैं. सावन शुरू होने के पहले से ही भोजपुरी कलाकार कांवड़ यात्रा, बोलबम और शिवजी की महिमा पर आधारित नए-नए गाने रिलीज कर रहे हैं.

    इस बीच हाल ही में रिलीज हुआ दीपक दिलदार का बोलबम गाना ‘बम पिलअ स्प्राइट’ खूब धूम मचा रहा है. रिलीज होने के बाद से अबतक इस गाने को यूट्यूब पर लोगों का प्यार मिल रहा है. बम पिलअ स्प्राइट गाने के साथ दीपक दिलदार कांवर लेकर आ रहे और कावड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आ रहे हैं.

    Also Read: Bhojpuri Romantic Song: एक दूसरे की बाहों में आकर रोमांटिक हुए काजल रघवानी और खेसारी लाल, देखिए वीडियो

    यूट्यूब पर छा गया बम पिलअ स्प्राइट गाना

    ‘बम पिलअ स्प्राइट’ गाने को शिव भक्तों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. गाने को दीपक दिलदार के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 30 जून 2022 को रिलीज किया गया था. ‘बम पिलअ स्प्राइट’ गाने को दीपक दिलदार के साथ नेहा राज ने भी मिलकर गाया है. इसके बोल बबुआ भुवन ने लिखे हैं और संगीत दिया है दीपक दिलकश ने. वीडियो को छोटू बिहारी ने डायरेक्ट किया है और कोरियोग्राफ हनी ने किया है. बम पिलअ स्प्राइट गाने को यूट्यूब पर अब तक 384,561  व्यूज मिल चुके हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts