spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Sayani Gupta Photo: दुपट्टा ओढ़े और माथे पर बिंदी लगाए सयानी गुप्ता ने पार्टी में ली गजब की एंट्री, थम गई लोगों की धड़कनें

    Sayani Gupta Photo: बॉलीवुड में आपने देखा ही होगा पार्टियों का सीजन चल रहा है ऐसे में एक्ट्रेसेस अपने नए नए लुक में पार्टी Sayani Gupta Photo में एंट्री मार रही है तो वही सयानी गुप्ता ने भी कुछ ऐसा ही किया है एक्ट्रेस ने ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनकर माथे पर बिंदी लगाकर Sayani Gupta पार्टी में गजब की एंट्री मारी है जिससे कि लोगों की निगाहें और धड़कन है दोनों ही थम गई है।

    बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज

    सयानी अक्सर इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती हैं। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की प्री-वेडिंग पार्टी में सयानी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। सयानी ने इस पार्टी के लिए ब्लैक लहंगा चुना। जिसके साथ शॉर्ट स्ट्रैपी स्लीव्स वाला डीप नेक ब्लाउज पेयर किया था। वहीं सयानी ने इस लहंगे और बेहद ही ग्लैमरस ब्लाउज के साथ बेहद पतले फैब्रिक से बना दुपट्टा कैरी किया था।

    फुल शिमर वर्क

    लहंगे और ब्लाउज पर फुल शिमर वर्क था। और लहंगे पर लगा टैसल इसे और भी खास बना रहा था। सयानी ने ब्लैक शिमरी लहंगे के साथ डार्क लिप कलर चुना है। मैरून लिपस्टिक के साथ विंग्ड आईलाइनर और पिंक ब्लश गाल खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

    ब्लैक लहंगे के साथ मिनिमल ज्वैलरी

    सयानी ने ब्लैक लहंगे के साथ मिनिमल ज्वैलरी चुनी। जो लहंगे पर पूरा फोकस कर रही थी। माथे पर बिंदी और छोटे बालों में प्री वेडिंग पार्टी में ये हसीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सयानी अक्सर अपने खूबसूरत लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। छोटे बालों में उनका एथनिक लुक भी कमाल का खूबसूरत लग रहा है। हरे रंग के लहंगे में सयानी ने हैवी ईयररिंग्स के साथ माथे पर बिंदी लगाई है। साथ में बोल्ड डीप रेड कलर बेहद खूबसूरत लग रहा है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts