spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shabaash Mithu Box Collection: तापसी पन्नू की ‘बल्लेबाजी’ का नहीं चला जादू, जानें पहले दिन कितना रहा कलेक्शन ?

    मुंबई। अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अलग छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस तापशी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई है। शुरूआती आकंड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को रिलीज हुई शाबाश मिट्ठू  ने पहले दिन पूरे देशभर में करीब 80 लाख रूपये की कमाई की है जिससे निर्माताओं को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ एक दक्षिण भारतीय पारंपरिक परिवार में पैदा हुई बेटी की रूढ़ियों से बगावत की कहानी है। फिल्म का प्रचार मिताली राज की बायोपिक के तौर पर किया गया।

    तापसी पन्नू की शाबाश मिट्ठू का 25 से 30 करोड़ रुपये के आसपास बजट बताया जा रहा है और उम्मीद की जा रही थी फिल्म बॉक्स आफिस पर 3 से 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। फिल्म को बेहतर समीक्षाएं भी मिली और यह फिल्म पहले दिन दर्शकों को खींचने में भी कामयाब नजर आई। उम्मीद के मुताबिक ही फिल्म ने पहले दिन कमाई की है। वीकेंड पर इसके बिजेनस में इजाफा होने की पूरी संभावना है। 

     

    शाबाश मिट्ठू दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी इतना बज नहीं था। अब इसका जिम्मा कुछ स्टार कास्ट को तो उससे कहीं ज्यादा डायरेक्शन पर जाता है। मिताली राज पर बनी इस बायोपिक में निर्देशक सृजित मुखर्जी ने कई जगह पर मात खाई है। कहानी इतनी बहुत धीमी है जिसके कारण दर्शक बीच बीच में बोर हो रहे है और फिल्म के खत्म होने का इंतजार करते रहे। तापसी पन्नू की एक्टिंग की बात करें तो वैसे तो वो काफी मंजी हुई कलाकार है पर इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग स्किल्स का यूज हर बार की तरह नहीं किया।

     

    क्रिकेट के शौकीनों ने थिएटर का रास्ता नहीं पकड़ा और तापसी पन्नू के प्रशंसकों को इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार है। फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के बॉक्स ऑफिस भविष्य की बस यही कहानी बनती दिख रही है। तापसी की पिछली थिएटर रिलीज फिल्म ‘थप्पड़’ रही थी जिसे पहले दिन 2.89 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts