spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Dunki Collection Day 15: थमने लगा है ‘डंकी’ का तूफान, 15वें दिन महज इतने करोड़ में सिमटा कारोबार

    Dunki Box Office Collection Day 15: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बीते साल उन्होंने सालभर अपने चाहनेवालों को अपनी फिल्मों के जरिए बिजी रखा. पहले पठान फिर जवान और साल खत्म होते-होते डंकी रिलीज कर किंग खान ने अपने 4 साल इंतजार करने की सारी कमी पूरी कर दी. बीता साल शाहरुख के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी काफी शानदार रहा.

    ‘डंकी’ ने बनाया रिकॉर्ड

    इतना ही नहीं जिस तरह से पठान और जवान ने अपनी कमाई से मेकर्स और शाहरुख खान को खुश कर दिया था. वैसे ही डंकी भी अपना लागत से ज्यादा कमाकर हिट फिल्म की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. माना जा रहा है कि ओवरसीज के मामाले में डंकी साल 2023 की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली चौथी फिल्म हैं. पहले तीन नंबर पर जवान, पठान और एनिमल का नाम शामिल है.

    15वें दिन का कलेक्शन

    लेकिन गुजरते दिन के साथ-साथ शाहरुख खान की डंकी की कमाई घटती जा रही है. डंकी के 15वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के 15वें दिन 2.42 करोड़ का कारोबार किया है. इसकी के साथ फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 206.29 करोड़ रुपये हो गया है. डंकी की कमाई की रफ्तार रोजाना कम होती जा रही है. ऐसे में ये कह पाना मुश्किल होगा कि ये फिल्म भारत में 250 करोड़ का कारोबार कर पाएगी.

    नई फिल्मों का करेंगे ऐलान

    बता दें, शाहरुख ने साल 2024 के लिए भी कुछ खास प्लान किया है. माना जा रहा है कि शाहरुख इस साल अपनी तीन बड़ी फिल्मों का ऐलान करने वाले हैं. जिसका फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार है. शाहरुख लंदन से वापस लौट चुके हैं और अब वह किसी भी दिन अपनी फिल्मों की अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts