spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shahrukh Khan Salery: क्या आप जानते हैं एक महीने में शाहरुख कितना कमाते है, यहां जानिए बड़ी रकम

    Shahrukh Khan Salery: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान Shahrukh Khan को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों Shahrukh Khan Salery में दस्तक देगी। पिछले कुछ दिनों में शाहरुख खान ने बुधवार को तीसरी बार ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। इस दौरान फैन्स ने शाहरुख से उनकी मंथली इनकम से लेकर तमाम तरह के सवाल किए, जिसका उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

    एक्टर ने बताई अपनी कमाई

    आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा, ‘आप एक महीने में कितना कमाते हैं?’ इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं हर दिन बेशुमार प्यार कमाता हूं।’ एक्टर के इस जवाब से फैन्स हैरान हैं. वह ट्विटर पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    The whole world is my family….family ke naam se naam nahi hota….kaam se naam hota hai. Choti baaton mein mat padho please. https://t.co/ctWPiUeUyO

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023

    नाम के पीछे खान लगाने का कारण

    एक अन्य यूजर ने शाहरुख खान से अपने नाम के पीछे खान लगाने का कारण पूछा। इस सवाल का जवाब देकर एक्टर ने फैन्स का दिल जीत लिया। यूजर ने पूछा खान साब आपकी फैमिली बैकग्राउंड कश्मीरी है तो आप अपने नाम के साथ खान क्यों लगाते हैं? इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, ‘पूरी दुनिया मेरा परिवार है। नाम से परिवार का नाम नहीं होता, काम से नाम होता है। कृपया छोटी-छोटी बातों में न पड़ें।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts