spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

नए साल में शाहरुख खान करेंगे नई फिल्मों का ऐलान, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान के लिए बीता साल बेहतरीन रहा.’पठान’ और ‘जवान’ की शानदार सक्सेस के बाद पिछले साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ भी लगातार कारोबार किए जा रही है. इन फिल्मों की सक्सेस से किंग खान बेहद एक्साइटेड हैं. शाहरुख सोशल मीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ अक्सर जुड़े रहते है. सुपरस्टार अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी देते हैं. ऐसे में अब नए साल में शाहरुख अपने फैंस को तोहफा देने की तैयारियों में जुट गए हैं.

‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के बाद अब हर कोई यही जानना चाहता है कि शाहरुख खान अब किस बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. माना जा रहा है कि छुट्टियों से वापस आकर शाहरुख अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान लंदन से आने के बाद अपनी तीन फिल्मों की अनाउंसमेंट करेंगे.

तीन फिल्मों का करेंगे ऐलान

ये तीन फिल्में शाहरुख के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होने वाली हैं. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि ये तीन फिल्में कौन-कौन सी होंगी. माना जा रहा है कि शाहरुख अपनी अगली फिल्मों को चुनने के लिए काफी सोच विचार कर रहे हैं. वह सोच समझकर ही फिल्मों को करने का फैसला करेंगे. तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब शाहरुख के ऊपर जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है.

उम्र के मुताबिक फिल्म करना चाहते हैं शाहरुख

शाहरुख खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि अब वह ऐसी भूमिकाएं निभाने चाहते हैं, जो उनके उम्र पर शूट हो. एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान मार्च-अप्रैल महीने से अपनी नई अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. जिसमें से एक फिल्म उनकी अपनी बेटी सुहाना खान के साथ शुरू होनी है. सुहाना खान ने हाल ही में फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts