spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shaleena Nathani Photo: ये है दीपिका के आउटफिट को डिजाइन करने वाली डिजाइनर, दीपिका के लिए भगवा बिकिनी की थी रेडी

    Shaleena Nathani Photo: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण Dipika Padukone के एक लुक को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था जबकि एक्ट्रेस का यह लुक भगवा बिकिनी वाला था आपको बता दें कि दीपिका की इस आउटफिट को रेडी करने में उनकी डिजाइनर का हाथ है आज के इस आर्टिकल में हम आपको दीपिका की डिजाइनर से  मिलवाएंगे।

    डिजाइनर शालीना नैथानी

    फोटो में दीपिका के साथ मुस्कुराती नजर आ रही ये हसीना कोई एक्ट्रेस नहीं बल्कि उनकी डिजाइनर शालीना नैथानी Shaleena Nathani Photo हैं। शालिना नैथानी पेशे से सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं। शालिना लंबे समय से दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रही हैं। गहराइयों से लेकर बेशर्म रंगों तक, हर नज़र के पीछे वही हैं।

    फिल्म का बहिष्कार

    भगवा रंग की बिकिनी को बेशर्म रंग से जोड़कर कुछ लोग सोशल मीडिया पर फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में जब इस लुक के बारे में शालिना नथानी से बात की गई तो उन्होंने कहा- फिल्म में इस गाने की काफी अहमियत है. कहानी से जुड़े इस गाने में दीपिका बेफिक्र दिखना चाहती थीं. साथ ही इस जोड़ी को ऐसा लुक भी देना था, जो अब तक नहीं देखा गया।

    स्टनिंग लुक

    शालीना नथानी अपने कमाल के फैशन सेंस के चलते बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को स्टनिंग लुक देती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर शालिना नैथानी अपने स्टाइलिश लुक से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts