spot_img
Monday, September 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Shraddha Arya: कुंडली भाग्य की प्रीता ने बटोरी सुर्खियां, अपने दम पर हासिल किया है ये मुकाम

Shraddha Arya: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में एक अलग पहचान बनाई है। श्रद्धा आर्या किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर। मालूम हो कि आज लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रद्धा आर्या को एक समय में काफी संघर्ष करना पड़ा था, या यूं कहें कि किसी ने उनसे पूछा भी नहीं.
इतना ही नहीं श्रद्धा आर्या की गिनती उन टीवी एक्ट्रेस में होती है जो एक एपिसोड के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंडली भाग्य के एक एपिसोड के लिए श्रद्धा करीब एक लाख रुपये चार्ज करती हैं. श्रद्धा आर्या ने इंडियाज बेस्ट सिने स्टार की खोज में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, आज वह टीवी का चर्चित चेहरा बन चुकी हैं। वैसे तो श्रद्धा आर्या ने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता कुंडली भाग्य से ही मिली।

श्रद्धा आर्या ने सबसे पहले एक बिजनेसमैन को डेट किया था, जिसके साथ उन्होंने सगाई भी कर ली थी। बाद में श्रद्धा ने सगाई तोड़ दी, इसके पीछे की वजह यह थी कि उनके मंगेतर चाहते थे कि वह एक्टिंग करियर छोड़ दें। ऐसे में श्रद्धा ने अपना करियर चुनना सही समझा। आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड राहुल नागल से पिछले साल यानी 2021 में शादी की थी। श्रद्धा आर्या के पति राहुल नागल का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है, वह नेवी ऑफिसर हैं।

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts