Sonal Chauhan: साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) के साथ अपकमिंग फिल्म ‘द घोस्ट’ (The Ghost) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। वहीं अब फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें नागार्जुन और सोनल कोजी बनते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को सोनल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोनल चौहान अपने करियर में पहली बार नागार्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं।
इस नए पोस्ट की बात करें तो एक्ट्रेस बिकिनी में नजर आ रही हैं और उन्होंने ट्रांसपेरेंट व्हाइट शर्ट कैरी की हुई है. वहीं एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन उन्हें गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में काफी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. यह पोस्टर फिल्म के गाने ‘वेगम’ का है। ये गाना कल यानी 16 सितंबर को रिलीज होगा. यह फिल्म का रोमांटिक सिंगल है। सोनल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘रोमांस के लिए तैयार हो जाइए।
रोमांटिक सिंगल ‘वेगम’ 16 सितंबर को रिलीज होगी। पोस्टर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वे दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में नागार्जुन के किरदार की बात करें तो वह एक इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन और रोमांस देखने को मिलने वाला है. तो वहीं, सोनल एक सख्त पुलिस वाले प्रिया की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो काजल अग्रवाल के अलावा सोनल चौहान, नागार्जुन, गुल पनाग, अनिखा सुरेंद्रन, मनीष चौधरी, रवि वर्मा और श्रीकांत अयंगर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
और पढ़िए –