spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Sonali Bendre: किडनैप होने वाली थी सोनाली बेंद्रे, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

    Sonali Bendre: ‘हम साथ साथ हैं’, ‘सरफरोश’ और ‘दिलजले’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग Sonali Bendre सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. एक बार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में सोनाली के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें एक्ट्रेस बहुत पसंद हैं.

    एक्ट्रेस का करारा जवाब

    इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो उन्हें प्रपोज करना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने मजाक में ये भी कहा था कि अगर उन्होंने ये रिश्ता ठुकराया तो वो उन्हें किडनैप भी कर लेंगे. अब सालों बाद सोनाली ने खुद इस पर रिएक्ट किया है।

    हाल ही में एक्ट्रेस शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई बातों पर बात की. इस दौरान जब होस्ट ने उनसे शोएब अख्तर की कहानी के बारे में बात की तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए इस खबर को गलत बताया.

    इवेंट में आई नजर

    हाल ही में सोनाली बेंद्रे को सरफरोश की 25वीं सालगिरह से जुड़े एक इवेंट में देखा गया था। इस दौरान उनके साथ आमिर खान, मुकेश ऋषि, नसीरुद्दीन शाह और डायरेक्टर जॉन भी नजर आए।

    सोनाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘द ब्रोकन न्यूज’ के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। इस सीजन में एक्ट्रेस के साथ एक्टर जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आए थे.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts